बड़गाँव के पास आल्टो कार खाई में गिरी एक की मौत


जोशीमठ / जोशीमठ थाने से सूचना मिली कि तपोवन रोड पर बड़गाँव के पास एक आल्टो कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से एस आई रविन्द्र सिंह एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल ही आवश्यक उपकरणों के रेस्क्यू को रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रोप की सहायता से खाई में उतरा गया।



 वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी। मृतक अनूप राणा निवासी बडगांव, उम्र- 32 वर्ष के शव को रोप के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। वही मुक्तेश्वर में 29 अगस्त की साँय समय 18:45 पर डी सी आर नैनीताल के द्वारा एसडीआर एफ को अवगत कराया गया कि


मुक्तेश्वर में भालूगाड़ के पास एक व्यक्ति नदी में डूब गया। इस सूचना पर HC जितेन्द्र गिरी अपनी टीम के साथ रेस्क्यू के लिए तत्काल रवाना हुई। रात्रि होने एवं बहाव तेज होने के कारण सर्चिंग में सफलता नही मिल पायी, जिस पर पुनः आज प्रातः गहन सर्चिंग के उपरांत विजय हर्नवाल, निवासी - हल्द्वानी, उम्र- 25 वर्ष का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ