बैरागी अखाड़े जिला प्रशासन के नोटिस से गुस्से मे:अखाड़ा परिषद से अलग होने की धमकी

जिला प्रशासन की ओर से बैरागी कैम्प की सम्पतियो को जारी नोटिस के बाद अखाड़ा परिषद के बैरागी अखाड़े सरकार व प्रशासन से नाराज हो गये है . अखाड़ॊ ने प्रशासन की सभी बैठकॊ कॆ बहिष्कार व कुम्भ की सहायता धनराशि लेने से भी इंकार कर दिया है . 2021के कुम्भ से पहले अखाड़ा परिषद मे भी इस नोटिस को लेकर तकरार बढ़ने के आसार लग रहे हैं .बैरागी सम्प्रदाय ने सरकार से जमीन को आवंटित करने की मांग की है .


Source :Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post