भाजपा के पूर्व सांसद के पौत्र को दबंगो ने मारी गोली, मचा हडकंप


वाराणसी /  सरकार के लाख दावे के बाद भी पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है । आज यानि सनिवार को बलिया-जमीनी विवाद को लेकर पूर्व सांसद भरत सिंह के पौत्र प्रियासु सिह लालू को दबंगो ने गोली मारी।


हाथ मे गोली लगने से पौत्र गम्भीर रूप से घायल होगए है। परिजनो ने आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।


आपको बता दें यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र के नेकराय के टोला गांव की है जहां जमीन पर स्टे होने के बावजूद दबंगों ने जमीन को जोता। जोतने से मना करने पर यह घटना हुई है । 


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post