भाजपा की प्रदेश की नई टीम को मिला 2022 का एजेंडा
लखनऊ / भाजप की प्रदेश की नई टीम को नियुक्ति के बाद प्रदेश नेतृत्व ने 2022 के विधानसभा चुनाव का एजेंडा सौंप दिया है। जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पदाधिकारियों को नए दायित्व की बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 2017 से बड़ी सफलता दिलाने का संकल्प लेकर काम करें।
स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व संगठन मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की और संगठनात्मक रीति-नीति समझाई।विधानसभा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर काम करने का आग्रह किया। वर्चुअल बैठकों के साथ विधानसभा के सभी 403 क्षेत्रों के सेक्टर संयोजकों व प्रभारियों की वर्चुअल कार्यशालाएं करने का निर्णय किया गया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ