भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी कार्यकर्ताओं और बड़े नेतृत्व को एकजुट करने के लिए लिया वर्चुअल रैली का सहारा..देखे वीडियों.. क्या बोली नेता प्रतिपक्ष.
हल्द्वानी / नैनीताल / भाजपा की तर्ज पर अब कांग्रेस भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और बड़े शीर्ष नेतृत्व को एकजुट करने के लिए वर्चुअल रैली का सहारा ले रही है और कांग्रेस की इस वर्चुअल रैली की शुरुआत नैनीताल जिले से की गई है.
आज प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने नैनीताल जिले के पार्टी पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया और पार्टी को एकजुट होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी पदाधिकारी इस सरकार की नाकामी को घर-घर पहुंचाएं इसलिए वर्चुअल रैलियों का दौर कांग्रेस में भी शुरू किया गया है.
बयान – इंदिरा ह्रदयेश नेता प्रतिपक्ष
Source :GKMNews
टिप्पणियाँ