भाजपा नेता बारी की हत्या करने वाला लश्कर कमांडर को सुरक्षाबलों ने किया ढेर


श्रीनगर /  जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता वसीम बारी की हत्या का बदला ले लिया है। सुरक्षाबलों ने भाजपा नेता वसीम बारी की पिछले महीने हुई हत्या में संलिप्त लश्कर ए तैयबा के कमांडर को जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में एक अभियान के तहत मंगलवार को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 


आपको बता दें उन्होंने बताया कि सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों और एक पुलिसकर्मी के आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद होने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान में यह तीसरा आतंकवादी मारा गया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ