भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित बेटा भी संक्रमित। हुए क्वारंटाइन। संपर्क वालों मे हड़कंप
बंशीधर भगत के बेटे को 3 दिन से बुखार होने के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराकर उनकी जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई थी। भाजयुमो में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ विधायक प्रतिनिधि के पद पर तैनात विकास भगत के कोरोनावायरस संक्रमित आनेेेेेे से पिछलेे दिनों विभिन्न्न कार्यक्रमों साथ रहे लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है। बंशीधर भगत खुद भी काफी दिनों से कोरोनावायरस गाइड लाइन का मजाक बनाने पर लगे हुए थे।
काफी समय से बना रहे थे कोरोना का मजाक
बंशीधर भगत काफी लंबे समय से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का मजाक तो बना ही रहे थे। साथ में कोरोना को लेकर विभिन्न तरह के बयान जारी करके चर्चा में थे। वह कभी बागियों की वापसी तो कभी हरिद्वार मंदिर में पूजा पाठ के लिए चर्चा में रहे।
यहां तक कि कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पुलिस मेंं भी इसकी शिकायत की थी। व कार्यवाही न करने पर पुलिस पर भी दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था।
बंशीधर भगत काफी लंबेेे समय से पार्टी के कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे तथा उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना जिसको होना होता है, उसे हो जाता है, जिसको नहींं होता तो नहींं होता।
कोरोना से बचनेे के लिए वह मास्क के बजाय अक्सर गले मे हरा लाकेट लटका कर रखते थे।
वंशीधर की गृह प्रवेश पार्टी में शामिल थे कई दिग्गज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बेटे के पॉजिटिव आने पर खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर लिया है लेकिन पिछले दिनों उनकी गृह प्रवेश पार्टी में शामिल लोगों में अब चिंता के बादल छा गए हैं।
बंशीधर भगत के देहरादून यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास 21 अगस्त को गृह प्रवेश पार्टी का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में उनके बेटे भी शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था और ना ही मास्क लगाने के नियमों का पालन किया गया था।
पार्टी में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री ,संगठन के नेता और पत्रकार भी थे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ,प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी और पत्रकारों में चिंता व्याप्त हो गई है।
इसी कार्यक्रम में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी हुई थी।
टिप्पणियाँ