भाजपा विधायक नेगी, डीएनए जांच के लिए तैयार
देहरादून / द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी पर लगे दुष्कर्म के आरोपों पर बोलते हुए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। विधायक के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जा रही है,जांच में विधायक नेगी व उनकी पत्नी पूरा सहयोग कर रहे हैं। जांच टीम पर किसी भी तरह से कोई दबाव नहीं है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि द्वाराहाट विधायक महेश नेगी डीएनए जांच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कहा कि विधायक पुलिस जांच टीम को भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। सीएम ने चेताया कि अगर विधायक के खिलाफ लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो सरकार व संगठन सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। गौरतलब है कि आरोपी महिला ने विधायक पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए डीएनए जांच की मांग उठाई थी। इससे पहले विधायक ने जांच कर रही पुलिस टीम को उनकी पत्नी व आरोपी महिला की व्हाट्सएप चैट मैसेज भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, चैट हिस्ट्री को मुकदमे में अहम साक्ष्य माना जा रहा है। इससे पहले,जांच टीम ने पीड़ित महिला सहित उसकी भाभी के भी बयान दर्ज किए थे। सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को विधायक महेश नेगी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। विधायक से दो-तीन विषयों पर जानकारी ली गई है। सीओ ने बताया कि विधायक बयान दर्ज कराने के बाद चले गए। दुष्कर्म के आरोपों में घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की पुलिस ने दो बार पूछताछ हुई है। इस हफ्ते पुलिस ने बुधवार और फिर शुक्रवार को पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो कई घंटों तक चली पूछताछ में विधायक ने अपने-आप को निर्दोष बताते हुए पुलिस को साक्षय भी सौंपे हैं।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ