बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश 27 अगस्त को उपवास पर बैठेगी


बाजपुर देश में बढ़ रही कोरोनावायरस के चलते बिगड़ते स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध के साथ ही बेरोजगारी और भुखमरी को लेकर भाजपा सरकार पर कोई सख्त कदम ना उठाए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। जिसके चलते आगामी 27 अगस्त को हल्द्वानी में धरना प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया जाएगा। जिसको लेकर आज बाजपुर में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रीना कपूर के आवास पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान इंदिरा हृदयेश ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सही तरीके से नहीं चला पा रही है। यही कारण है कि लगातार मृत्यु दर में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते उद्योगों पर भी काफी असर पड़ा है जिसका खामियाजा मजदूरों और कर्मचारियों को भुगतना पड़ा है। यही कारण है कि देश में बेरोजगारी की दर एकदम आसमान छू चुकी है। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने बिगुल फूक दिया है


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ