बिहार में टूटा गठबंधन, पूर्व सीएम की पार्टी ने किया किनारा


बिहार में इलेक्शन को लेकर कवायद तेज हो गई है. राज्य में बढ़ी सियासी गर्मी के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी ने गठबंधन से किनारा कर लिया है. उनकी पार्टी की ओर से थर्सडे को घोषणा की गई कि हिंदुस्तानी आवाम माेर्चा अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी.


इसका निर्णय पार्टी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन में लगातार नाराज चल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने आखिरकार आज महागठबंधन छोड़ने का फैसला कर लिया. इससे पहले पटना में मांझी ने आज अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के कोर ग्रुप की बैठक बुलाई थी जिसमें ये फैसला लिया गया.


राजद का बहुत अपमान सहा


पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने ने कहा कि राजद का बहुत अपमान हमारी पार्टी ने सहा है. महागठबन्धन में आरजेडी की दादागिरी चल रही है. हालांकि मांझी एनडीए में जाएंगे या नहीं इसपर कोई फैसला अभी नहीं बताया गया है. इसका फैसला लेने के लिए जीतन राम मांझी को अधिकृत किया गया है. हालांकि यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी हालत में जदयू में विलय नहीं होगा.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ