ब्लैक बॉक्स बरामद; नागर विमानन मंत्री कोझीकोड पहुंचे, मरने वालों की संख्या 18


कोझिकोड / केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात हादसे का शिकार हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) मिल गया है। डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया है इस ब्लैक बॉक्स की मदद से विमान हादसे के असल वजह तक पहुंचने में अधिकारियों को मदद मिल सकती है। साथ ही कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) को भी हासिल कर लिया गया है। एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने बताया है कि फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को आगे की जांच के लिए दिल्ली लाया जाएगा।


अहम् जानकारियों का पता चलता है


फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में किसी भी हवाई जहाज से जुड़ी कई अहम जानकारियां दर्ज होती हैं। इसमें हादसे के समय विमान की गति, ऊंचाई और स्थान का पता चलता है। साथ ही हादसे से पहले पायलट के बीच हुई बातें भी रिकॉर्ड होती हैं। ऐसे में केरल में हुए विमान हादसे के अहम कारणों का पता इस ब्लैक बॉक्स की मदद से लगाया जा सकता है।


 


10 लाख रूपये की सहायता


नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना स्थल पर मुआयना के लिए पहुंच गए हैं। हरदीप सिंह पुरी ने हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार के लोगों को सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।


 


गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख की मदद


इसके साथ ही जो लोग गंभीर तरह से घायल हुए हैं, उनके परिवार को लोगों को 2 लाख व मामूली घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए मदद के तौर पर देने की घोषणा की गई है।


 


विमान में आग नहीं लगी


इस दौरान पुरी ने कहा कि हम भाग्यशाली थे कि विमान में आग नहीं लगी। उन्होंने 10 साल पहले मंगलुरु हवाई अड्डे पर हुए दुखद हादसे की घटना को याद करते हुए कहा कि वहां विमान में आग लगने की वजह से अधिक लोगों की जानें गई थीं, यहां आग नहीं लगने से कम लोगों की जान गई।


 


गौरतलब है कि एयर इंडिया का एक विमान (IX-1344) शुक्रवार रात केरल के कोझिकोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, माना जा रहा है कि विमान भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद खाई में जा गिरा। विमान दो हिस्सों में टूट गया।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ