breaking : आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल


देहरादून / शासन ने आज दो आईएएस और दो पीसीएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। आईएएस आनंद वर्धन को खनन विभाग के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस आरके सुधांशु को खनन की जिम्मेदारी दी गई है।


इसके अलावा पीसीएस अफसर प्रशांत कुमार आर्य को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का डायरेक्टर बनाया गया है। वहीं पीसीएस अफसर कमलेश मेहता को एसीईओ उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट (युकाडा) की जिम्मेदारी दी गई है।


संलग्न सूची :



टिप्पणियाँ