Breaking News : हरिद्वार के ADM हुए कोरोना पॉजिटिव
हरिद्वार / बढ़ते कोरोना संकमण के बीच कोरोना की मार अब हरिद्वार जिला प्रशासन में भी हो गई है। फ्रंट लाइनर के रूप में कार्यरत हरिद्वार के अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) के के मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। श्री मिश्रा रोशनबाद स्थित अपने आवास पर है। जानकारी के अनुसार एडीएम के के मिश्रा ने कल बुखार आने पर अपना कोरोना वायरस के लिए परीक्षण कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों का भी टेस्ट कराया था,भगवान के आशीर्वाद से उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Source : News1hindustan news
श्री मिश्रा ने अपने सभी सहयोगियों और लोगो से अपील की है कि पिछले सप्ताह में जो भी लोग उनके संपर्क आए है, वे कृपया अपना परीक्षण करवा ले और अपने को होम आईशोलेट कर ले। उन्होंने कहा कि वह सभी के आशीर्वाद से पुनः सभी बीच होंगे।
टिप्पणियाँ