BREAKING NEWS : टिहरी के कीर्तिनगर में वाहन अनियंत्रित हो कर मोड़ पर-65 मीटर नीचे मार्ग पर गिरा, कई घायल
टिहरी / तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत 1 मैक्स वाहन UA 07 Q 2459 कफना से सारकेंणा ग्रामीण मोटर मार्ग परअनियंत्रित हो कर मोड़ के पश्च्यात लगभग 60-65 मीटर नीचे इसी मार्ग पर गिरा। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं.
घायलों के नाम
1-दर्शन लाल पुत्र कामी दास उम्र 62 वर्ष ग्राम गोरती लस्सा जिला रुद्रप्रयाग
2-अनिता देवी पत्नी शिवलाल 35 वर्ष निवासी ग्राम-कफना तहसील कीर्तिनगर
3-नेतीन पुत्र शिवलाल 9 वर्ष निवासी ग्राम- कफना तहसील कीर्तिनगर
4-आयुष पुत्र शिवलाल 7 वर्ष निवासी ग्राम कफना तहसील कीर्तिनगर
5-सीता देवी पत्नी चन्दन लाल उम्र 38 वर्ष निवासी कफना तहसील कीर्तिनगर
6-प्रदीप लाल पुत्र छोदाडू उम्र 21 वर्ष निवासी सारकेणा (चालक) तहसील कीर्तिनगर
7-दिनेश लाल पुत्र प्रेम दास उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ढेला (नैलचमी) तहसील कीर्तिनगर।
सभी घायलों को निजी वाहन एवं एम्बुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया
Source :GKMnews
टिप्पणियाँ