ब्रेकिंग : देहरादून के कई निरीक्षक व उपनिरीक्षक के ट्रांसफर


देहरादून में कई इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। शुक्रवार को उपमहानिरीक्षक एवं देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने स्थानांतरण आदेश जारी किए।


ट्रांसफर होने वाले निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों की सूची इस प्रकार है:-


1- निरीक्षक राकेश गुसांई, थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी नेहरु कॉलोनी


2- निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट


3- उ0नि0 नरेन्द्र गहलावत, पीआरओ पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष सहसपुर


4- उ0नि0 जितेन्द्र चौहान, व0उ0नि0 कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष रानीपोखरी


5- उ0नि0 दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी से पुलिस लाईन देहरादून


6- उ0नि0 संजय मिश्रा, थाना प्रभारी कैन्ट से पुलिस लाईन देहरादून


7- उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से पुलिस अधीक्षक,नगर कार्यालय


8-उ0नि0 बी0एल0 भारती, व0उ0नि0 थाना मसूरी से व0उ0नि0 थाना कोतवाली नगर


9- उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से व0उ0नि0 मसूरी


10- उ0नि0 प्रवीन सैनी, थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी बिन्दाल


11- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बालावाला से थाना प्रेमनगर


12- उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, व0उ0नि0 थाना रायवाला से चौकी प्रभारी बालावाला


13- उ0नि0 दिनेश कुमार, थाना नेहरु कॉलोनी से व0उ0नि0 थाना रायवाला


14- उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी बिन्दाल से पुलिस लाईन देहरादून


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ