ब्रेकिंग उत्तराखंड : IAS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल


देहरादून / उत्तराखंड शासन नेे कई IAS अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया है।


सोमवार को जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार आईएएस मनीषा पंवार को वर्तमान तैनाती अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास, सूक्षम लघु एवं मध्यम उधोग वर्तमान तैनाती से अपर मुख्य सचिव वाह्य सहायतित परियोजनाएं की अतिरिक्त जिमेदारी सौंपी गई।


आईएएस आनंद वर्धन को प्रमुख सचिव वाह्य सहायतित परियोजनाएं से रिमूव किया गया है। वहीं आईएएस शैलेश बगोली जो कि सचिव परिवहन ,सहरी विकास , आवास ,उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्रधिकरण संभाल रहे है उन्हें परियोजना निदेशक वाह्य सहायतित परियोजनाएं से रिमूव किया गया।


आईएएस एस ए मुरुगेसन को परियोजना निदेशक वाह्य सहायतित परियोजनाएं की अतिरिक्त जिमेदारी सौंपी गई है।


आईएएस आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव शिक्षा का अतिरिक्त जिमेदारी सौंपी गई है। आईएएस अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटा कर डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। आईएएस प्रतीक जैन को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से हटा कर डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया।



Source :Agency news 


टिप्पणियाँ