चाकू से हमलाकर जान से मारने की धमकी के आरोप में तीन व्यक्तियों पर मुकदमा


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। थाना कोतवाली पुलिस ने चाकू से हमला किये जाने एवं गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दिए जाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीँ थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि, जीवानंद पुर निवासी दीपक नेगी पुत्र प्रताप सिंह नेगी ने विगत शनिवार को शिवपुर निवासी आशीष केष्टवाल, त्रिलोकपुरी शिवपुर निवासी धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू मास्टर एवं आशीष भंडारी पर चाकू से हमला करने गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर थाना कोतवाली में तहरीर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर तीनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है, तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post