चौथी मंजिल से कोरोना पॉजिटिव युवक ने कूदकर दी जान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
वाराणसी / बीएचयू से लगातार लापरवाही की खबरें सामने आ रही है। अस्पताल के चौथी मंजिल के कोविड वार्ड से कोरोना मरीज ने रविवार देर रात सुपर स्पेशलिटी सेंटर के चौथी मंजिल से कूद गया। मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग और जिलाप्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें यह घटना वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र के कैमोली गांव की है ।आत्महत्या करने वाले युवक का नाम अंकित पाठक है।अंकित को एक हफ्ते पहले मस्तिष्क में दर्द शुरू हुआ जिसके बाद बीएचयू में उसका इलाज करने के लिए लाया गया। जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर दिया गया।
मृत युवक के रिश्तेदार का कहना है कि उन्हें आधी रात के बाद कॉल कर के बताया गया कि उनका लड़का चौथे मंजिल से कूद कर जान दे दिया है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में लापरवाही अपने चरम पर है। इस बारे में अंकित ने खुद कॉल कर के बताया था। भर्ती के दौरान हमने डॉक्टरों से बात भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण तनाव की वजह से अंकित ने ये कदम उठाया।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ