Corona Update : उत्तराखंड में एक बार फिर फूटा कोरोना बम, संख्या हुई 12100 के पार

देहरादून / कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। यहाँ यह ख़ुशी की बात है आज जितने लोग संक्रमित नहीं हुए उससे ज्यादा तक होकर अपने घरो को। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 235 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 352 मरीज ठीक होने के साथ ही 8100 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 3879 रह गए है। आज मिले अल्मोड़ा 03 ,चमोली 25 ,चम्पावत 03 ,देहरादून 49 ,हरिद्वार 55 ,नैनीताल 21 ,पौड़ी 03 ,टिहरी 32 , ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-




Source :Health bulletin UK govt 


 


 


 


 


टिप्पणियाँ