Corona Update : उत्तराखंड में कोराना संक्रमितों ने पांचवी बार डबल सेंचुरी की पार , संक्रमितोंकी संख्या हुई 7400 के पार

देहरादून / कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या ने छठी बार डबल सेंचुरी पार की है । इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 7447 हो गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 264 मरीजों का इजाफा हुआ है। वही आज 162 मरीज ठीक होने के साथ ही 4330 मरीज अभी तक ठीक हो चुके है। जबकि एक्टिव केस कुल 2996 हो गए है। आज मिले अल्मोड़ा 04 ,बागेष्वर 31 ,चम्पावत 04 ,देहरादून 27 ,हरिद्वार 42 ,नैनीताल 95 ,पौड़ी 04 ,पिथौरागढ़ 07 ,रुद्रप्रयाग 01 ,टिहरी 02 , ऊधमसिंह नगर 30 और उत्तरकाशी में 17 मरीज मिले है। ज्यादा जानकारी के लिए देखे हेल्थ रिपोर्ट :-




Source :Health bulletin UK govt 


टिप्पणियाँ