डाॅक्टर योगिता को साथी डाॅक्टर ने ही मारकर सड़क किनारे फेंका था


लखनऊ/आगरा/ आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग की पीजी छात्रा डॉ. योगिता गौतम की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने साथी डॉ. विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया है। बता दें कर सुबह फतेहाबाद हाईवे पर बमरौली कटारा क्षेत्र में डॉ. योगिता गौतम का शव मिला था, उनके सिर में प्रहार कर हत्या की गई थी। इससे पहले योगिता के भाई डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने उरई में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक तिवारी के खिलाफ आगरा के एमएम गेट थाने में बहन के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।


एडीजी अजय आनंद के अनुसार कल सुबह बमरौली कटारा (डौकी) के पास एक युवती का शव मिला था। युवती की शिनाख्त डॉ. योगिता गौतम के तौर पर हुई। इस मामले में पुलिस टीम ने उरई से आरोपी डॉ. विवेक तिवारी को पकड़ा है। पुलिस के पास इस बात के साक्ष्य हैं कि विवेक तिवारी मंगलवार शाम तक आगरा में ही था।


नजफगढ़ दिल्ली निवासी डॉ. मोहिंदर कुमार गौतम ने बहन के किडनैप होने की सूचना पुलिस को दी थी। उन्होने बताया कि उनकी बहन ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2009 में प्रवेश लिया था, इसी दौरान उसकी पहचान डॉ. विवेक तिवारी से हुई। डॉ विवेक तिवारी, योगिता से एक साल सीनियर थे। उन्होने बताया कि मंगलवार को डॉ. विवेक तिवारी योगिता को जबरन गाड़ी में खिंचकर ले गया था इसका सीसीटीवी फुटेज भी है, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।


विवेक बोला मैंने योगिता को मारा, बताई ये वजह…..


पुलिस के अनुसार अभियुक्त डॉ. विवेक तिवारी ने बताया कि मैं योगिता से शादी करना चाहता था, मगर योगिता जल्दी शादी करने को कह रही थी। आरोपी ने उससे कहा था कि बहन की शादी के बाद वह शादी कर लेगा, इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले योगिता ने उससे बात करना भी बंद कर दिया था, इस दौरान उसका मोबाइल भी व्यस्त रहता था। इस कारण वो उस पर शक भी करने लगा। मंगलवार को एक बार मिलने के बहाने आया था, इस दौरान ही कार में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान उसने योगिता का गला दबा दिया। योगिता की सांसे चल रही थीं, तो आरोपी ने गर्दन पर चाकू मार दिया। शव को फेंकने के बाद शव के ऊपर लकड़ियां डालीं, जिससे लोग देख न पाएं। वह शव को जलाने की कोशिश में भी था, लेकिन जला नहीं पाया।


क्षेत्राधिकारी कोतवाली चमन सिंह चावड़ा के अनुसार आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया है, उससे अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ