डीएम आशीष पर एक फिर जताया सरकार ने भरोसा, दोबारा बने स्मार्ट सिटी के सीईओ
देहरादून / देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव पर एक बार फिर सरकार ने भरोसा जताया है उन्हें दोबारा से देहरादून स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ पद पर तैनाती दी गई है जबकि रणवीर सिंह चौहान से यह अतिरिक्त अतिरिक्त जिम्मेदारी हटा दी गई है। वही देहरादून नगर निगम के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का भी सरकार ने कद बढ़ाया है। पांडेय अपर सचिव शहरी विकास व नगर आयुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही अपर सचिव सचिव बाह्य परियोजनाएं परियोजना निदेशक बनाया गया है। वही चंद्रेश कुमार यादव के कुछ विभाग सरकार ने कम किए हैं
Source :Agency news
टिप्पणियाँ