देहरादून CMO रमोला हटाए गए
देहरादून / मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीसी रमोला को उनके पद से हटा दिया गया है लंबे समय से वो खबरों में विवाद का कारण बने हुए थे उनका लगातार वरिष्ठ डॉक्टर एनएस बिष्ट कई मामलों को लेकर विरोध करते रहे हैं विरोध का कारण बने देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीसी रमोला को उनके पद से हटा दिया गया है और उन्हें गांधी नेत्र चिकित्सालय में ट्रांसफर किया गया है उनकी जगह देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पद पर डॉ अनूप डिमरी को देहरादून का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है.
डॉक्टर बीसी रमोला का चार महीने बाद ही रिटायर मेन्ट है ऐसे में उनका अभी कुछ समय पहले ही देहरादून के मुख्य चिकत्सा अधिकारी पद पर प्रमोशन हुआ था लेकिन उनको हटाए जाने के पीछे डॉकटर एन एस बिष्ट बड़ी वजह बताये जा रहे है बरहाल देहरादून के नए मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉक्टर अनूप डिमरी को तत्काल ज्वाइन करने को कहा गया
टिप्पणियाँ