देहरादून,डीएवी कॉलेज के गेट के बाहर एनएसयूआई ने निशंक का पुतला फूंका


देहरादून / भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून महाविद्यालय में केंद्र शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर विकास नेगी ने कहा की भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति एवं नीट परीक्षा जो 13 सितंबर 2020 से घोषित की गई है। इस संबंध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया।एनएसयूआई मांग करती है कि नई शिक्षा नीति एवं नीट परीक्षा स्थितगीत की जाए एवं अंतिम समस्या के छात्रों को प्रमोट किया जाए। इस समय पूरे देश में कोरोना महामारी बहुत ज्यादा फैल रही है।तथा कोरोना महामारी के चलते कोचिंग इंस्टीटयूट विगत 6 महीनों से बंद पड़े हुए है। जिस कारण आवेदक नीट परीक्षा की तैयारी ढंग से नहीं कर पाये हैं।कोरोना महामारी व परीक्षा तैयारियों में व्यवधान को देखते हुए नीट परीक्षा स्थगित किया जाना अति आवश्यक है।संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है। जिसके अनुसार कोई भी छात्र 18 वर्ष की आयु में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करेगा उसके पश्चात स्नातक कोर्स 4 वर्ष का किया जा रहा है।जबकी पुरानी शिक्षा नीति के अनुसार कोई छात्र 16 वर्ष की आयु में पूर्ण कर रहे थे।तथा स्नातक 19-20 वर्ष की आयु में पूर्ण हो रही है।नई शिक्षा नीति के अनुसार कोई भी छात्र 22 वर्ष की आयु में स्नातक उत्तीर्ण करेगा यदि इस मध्य वह अनुत्तीर्ण होता है,तो यह आयु सीमा 23-25 वर्ष के मध्य होती है।देश में बेरोजगारी की समस्या पूर्व से चली आ रही थी।जो कोरोना महामारी के कारण विकट हो गई यदि नई शिक्षा नीति को लागू किया गया तो बेरोजगारी की समस्या का विकराल रूप धारण करके विस्फोटक हो जायेगी। इस मौके पर सुधांशु अग्रवाल, सागर सेमवाल,प्रकाश नेगी,उज्ज्वल सेमवाल,अजय सैनी जतिन कपिल आदि मौजूद रहे।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ