देहरादून में मनाया गया दिवाली की तरह भूमि पूजन


उत्तराखंड राजधानी देहरादून मैं कल श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास को सभी दून वासियों ने दिवाली पर्व जैसे मनाया एक दूसरे को मिठाइयां बांटी गई इस शुभ अवसर पर पाराचिनार बिरादरी देहरादून की ओर से आज मच्छी बाजार में भगवान श्री राम की मूर्ति लगाकर सभी ने माला अर्पण कर राम नाम का जाप किया गया इस अवसर पर प्रधान प्रवीण कुकरेजा ने कहा 500 वर्षों से हमारी बिरादरी के लोग यह सपना देखा करते थे जो आज सच हुआ है इस खुशी के हर क्षण को हम सदियों तक याद रखेंगे इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य व युवा प्रधान राजेश कुकरेजा राजेंद्र जयसवाल दीपू नागपाल जगदीश गुलाटी कमल जयसवाल पीयूष कुकरेजा नरेंद्र जयसवाल निशी जतिन कुकरेजा हरविंदर सिंह चस आदि उपस्थित थे



टिप्पणियाँ