देहरादून में पकड़ा गया मोबाइल चोर गिरोह, पलक झपकते कर देते थे मोबाइल गायब
देहरादून / कोतवाली पुलिस ने एक मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया।
20/8/2020 को वादी श्री हिमांशु यादव निवासी खदरी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि शाम के समय किसी अज्ञात चोर द्वारा उसका एक वीवो 1906 कंपनी का मोबाइल दुकान के पास ठेली के ऊपर से से चोरी कर लिया है। इस सूचना पर तत्काल मुकदमा कायम कर उक्त संबंध में कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आज दिनांक 21/8/2020 को रात्रि के समय पुलिस टीम द्वारा 3 लड़के कांवली रोड पर दिखे जिन को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको आवश्यक बल प्रयोग कर कर पकड़ लिया गया। जिन की तलाशी लेने पर उपरोक्त चोरी में चोरी किया गया मोबाइल वीवो तथा तीन अन्य घरों से चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए है। अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1-कर्ण पुत्र राणा सिंह निवासी 107 इंद्रेश नगर थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
2-प्रिंस उर्फ लखन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खत्री मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून
3-हीरा सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी इंद्रेश नगर थाना कोतवाली नगर देहरादून
*बरामदगी का विवरण*
1-ओप्पो f15
2-मोबाइल वीवो 1906
3-मोबाइल ओप्पो
4-A57 मोबाइल ओप्पो
*कीमत लगभग ₹75000*
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1- उ0नि0 लोकेंद्र बहुगुणा, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक
2- उ0नि0 राजीव कुमार
3- कॉ0 धनवीर
4- कां0 जाति राम
5- कां0 आशीष शर्मा, एसओजी
Source :Agency news
टिप्पणियाँ