देहरादून में सेब से, महंगा बिक रहा टमाटर


देहरादून / बरसात के कारण पहाड़ों में सड़क बंद होने के कारण टमाटर की आवक कम हो गई है। इससे फिर टमाटर के दाम बढ़ने लगे हैं। शहर की सब्जी मंडियों में टमाटर 60 से 70 रुपये किलो बिका। शहर में टमाटर के दाम एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बाजार में हिमाचल प्रदेश और उत्तरकाशी के सेब से अधिक टमाटर के दाम हो गए हैं। सोमवार को सेब जहां सबसे कम दाम में 50 रुपये प्रति बिक रहा है, वहीं टमाटर 60 रुपये किलो मिल रहा था। धर्मपुर, नेहरू कालोनी, छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी में टमाटर 80 रुपये किलो तक बिका। हालांकि एक हफ्ता पहले टमाटर के दाम 40 से 50 रुपये किलो थे। सोमवार को हल्का कच्चा टमाटर भी 60 रुपये किलो बिका। दूसरी ओर बाजार में हिमाचल प्रदेश का सेब 50 से 140 रुपये किलो तक बिक रहा है। स्थानीय बड़कोट का सेब 50 रुपये किलो तक बिक रहा है। फल कारोबारी अजय ने बताया कि इस समय हिमाचल का सेब अधिक आ रहा है। इसकी कीमत बाजार में 50 से 140 रुपये किलो तक है। गोल्डन सेब 80 रुपये किलो तक है। सेब विक्रता रमेश कुमार ने बताया कि बड़कोट का सेब 50 रुपये किलो बिक रहा है। मंडी गिना रही फल की कमियां सेब काश्तकारों ने कोरोना के चलते हुए नुकसान और भविष्य को देखते हुए सरकार से सेब का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने और इसकी खेतों से ढुलाई आदि की व्यवस्था चाकचौबंद करने की मांग की है, वहीं मंडी समिति का कहना है कि स्थानीय सेब रंग,स्वाद और उत्पादन में दूसरे राज्यों के सेब के मुकाबले पिछड़ रहा है,जिसके लिए इसकी उन्नत प्रजाति और उपज के तरीके बदलने की जरूरत है।


Source:Agency news 


टिप्पणियाँ