देश की रक्षा में शहीद हुआ जवान, मातम में बदली शादी की खुशियां


हमीरपुर / मातृ भूमि की रक्षा करते करते देश के फिर एक जवान ने अपनी जान गवां दी। जिसके चलते गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। जी हां जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ में हमीरपुर का जवान शहीद हुआ है। शहीद की पहचान रोहन कुमार पुत्र रसील सिंह निवासी गांव गलोड़ खास, तहसील गलोड़ जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। 


आपको बता दें कि रोहन की नवंबर माह में शादी थी और घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन बेटे की शहीद होने की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। वर्तमान में इकलौता बेटा ही माता-पिता की लाठी का सहारा था। नौजवान के शहीद की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है। 


जानकारी के मुुुुताबिक रोहन 2016 में भारतीय सेेना की 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुुआ था। इस घटनाा की एसडीएम नादौन विजय धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि तहसीलदार के माध्यम से श्रीनगर के पुंछ में जवान के शहीद होने की सूचना मिली है। रविवार को शहीद की पार्थिव देह हमीरपुर पहुंचेगी। जिसके बाद सैनिक व राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ