दिल्ली में चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में किया गया हाई अलर्ट, दलाईलामा की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता


 नई दिल्ली / शिमला / दिल्ली में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा की जासूसी के मामले में चीनी नागरिक के पकड़े जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं /


मैक्लोडगंज में धर्मगुरु का सुरक्षा तंत्र मजबूत है / निर्वासित तिब्बती सरकार का कहना है कि चीन से भारत में आने वाले हर नागरिक की जांच होनी चाहिए / जिला पुलिस ऐसे मामलों के प्रति सतर्क है / मैक्लोडगंज में दलाईलामा कड़ी सुरक्षा में हैं /


उनकी सुरक्षा में डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी व खुद दलाईलामा के सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं / सूत्रों का कहना है कि मैक्लोडगंज में दलाईलामा के मठ की सुरक्षा और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है /


वहीं, जिला कांगड़ा में भी खूब हलचल रही, हालांकि, मामले को लेकर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां, दलाईलामा दफ्तर और निर्वासित तिब्बत सरकार के मुख्यालय के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते रहे / सूत्रों के अनुसार पुलिस और जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने मामले का खुलासा करने वाले दिल्ली के अधिकारियों से बातचीत की है /


एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि दलाईलामा की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं / मैक्लोडगंज स्थित दलाईलामा दफ्तर के सचिव सेटन ने कहा कि निर्वासित तिब्बत सरकार के अधिकारी ही बयान देंगे, उनका दफ्तर इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहेगा /


निर्वासित तिब्बत संसद के डिप्टी स्पीकर येशी फुंचोक ने बताया कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके धर्मगुरु दलाईलामा की चीन जासूसी करवा रहा था / बावजूद इसके धर्मशाला में धर्मगुरु दलाईलामा को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है / पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं / फिर भी उन्हें ऐसे हालातों में और भी चौकस रहने की सख्त जरूरत है /


Source : PTB news 


टिप्पणियाँ