दु:खद : देवप्रयाग क्षेत्र में गुलदार की भेंट चढ़ा एक और व्यक्ति। खौफ के साये में जीने को मजबूर ग्रामीण


देवप्रयाग / लगता है टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग-कीर्तिनगर क्षेत्र पर किसी की नजर लग गई है। सुख-शांति के लिए पहचाने जाने वाले इलाके में पिछले काफी समय से गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कई लोग गुलदार की भेंट चढ़ चुके हैं। सूचना मिली है कि गत रात्रि पीडब्ल्यूडी मार्ग के पास एक युवक गुलदार का शिकार बन गया। जिसका शव काफी दूर से बरामद हुआ है।


मिली जानकारी के मुताबिक उक्त घटना गत रात्रि की घटित हुई। बताया गया कि रात को इसका पता किसी को नहीं लग पाया और लोगों को सुबह इसकी जानकारी मिली। सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। जहां युवक का शव बरामद कर लिया गया। वन विभाग की टीम गुलदार को पकडऩे के लिए तैनात हो गई है और गुलदार पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने का कार्य चल रहा है।


पाठकों को बताते चलें कि यह क्षेत्र गुलदार के आतंक से काफी समय से जूझ रहा है। और यहां अब तक कई लोग गुलदार की भेंट चढ़ चुके हैं। इसी महीने मलेथा की एक लड़की को भी गुलदार घर से उठा ले गया था। जिसका शव जंगल से बरामद किया गया था। उसके बाद क्षेत्रीय युवाओं के साथ वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकडऩे के लिए अभियान भी चलाया था। बावजूद इसके क्षेत्र में गुलदार के हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह है कि अब क्षेत्रवासी खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं और शाम को अंधेरा होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं। यही नहीं, पशुओं के लिए घास वगैरह लाने के लिए महिलाओं को जान जोखिम में डालकर जंगल में जाना पड़ रहा है।


Source :Agency news


टिप्पणियाँ