दुगड्डा में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार। मित्र पुलिस ने घायलों को सकुशल निकाला


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। चौकी दुग्डडा पर सूचना प्राप्त हुयी कि, आमसौड़ फ्लेवर रेस्टोरेंट पुलिया के पास एक वाहन UK15B9536 CELERIO (सफेद रंग) जो अनियन्त्रित होकर सड़क से 70 मीटर गहरी खायी में गिर गयी है। सूचना पर चौकी प्रभारी दुगडडा उनि ओमप्रकाश मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों लड़कों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया।


 


उसके पश्चात दोनों घायलो को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। दोनों को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं।


 


घायलों का नाम पता


 


● सरताज अहमद पुत्र मौ० शाहिद, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-28 वर्ष)


● जाकिर पुत्र मौ० अलेशन, निवासी नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश (उम्र-25 वर्ष)


पुलिस टीम


● उ०नि० ओमप्रकाश


● कान्स० 242 नापु मोहन


●कान्स० 253 नापु महेन्द्र आदी माैजूद रहे।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ

Popular Post