दुःखद : टिहरी के नगुण सरोट के पास कार दुर्घटनाग्रस्त। बरेली के दो लोगों की मौत, एक घायल


टिहरी /  टिहरी गढ़वाल के नगुण सरोट के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार यह दुखद घटना आज दोपहर ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की है। राष्ट्रीय राजमार्ग से कार संख्या यूपी25बीएच 0036 लिंक रोड सरोट गांव के रोड पर पर जा रही थी, जहां उक्त कार खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार अजय कुमार सागर, ( 34)जवाहर नगर, बरेली और संतोष कुमार ( 35) ,जवाहरनगर ,बरेली, उत्तर प्रदेश


की मौत हो गई। एक घायल ललित कुमार, पुत्र उपेंद्र कुमार,49) जवाहर नगर बरेली, यूपी घायल हो गया उसे चिन्यालीसौड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।


बताया जा रहा है कि संतोष एक निजी टेलीकॉम कंपनी में इंजीनियर थे। उनके पास उत्तराखंड सरकार का सात दिन का ट्रेवल पास था। इस दुखद हादसे की सूचना उनके परिजनों को भेज दी गई है।


Source :Agency news l


टिप्पणियाँ