दुःखद: उत्तराखंड का जवान असम राईफल्स के मणिपुर में शहीद। परिवार में शोक की लहर


रिपोर्ट- अनुज नेगी


पौड़ी। पहाड़ के वीर सपूत देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने में हिचकिचाते नहीं है। वहीं चार बहनों का अकेला भाई शहीद हो गया। बता दें कि, जनपद पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के भैंसोड़ा गांव के जवान हर्षपति सिह 24 वर्षीय, असम राईफल्स के मणिपुर में शहीद हो गये हैं। चार बहिनों का इकलौता भाई हर्षपति की मई में शादी थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से अक्टूबर में जवान की शादी तय हुई थी।


उन चारों बहनों की आंखों में अब आंसू हैं। माता-पिता ने बेटे के लिए कई ख्वाब संजोए थे, लेकिन सारे सपने एक पल में चकनाचूर हो गए। शहीद जवान की चारों बहनों की शादी हो चुकी थी और अब इंतजार भाई की शादी का था। माता-पिता ने सपने सजाए थे कि, बुढ़ापे का सहारा अब बहू बनेगी। लेकिन उससे पहले ही ये दुखदायी खबर सामने आई है। ईश्वर जांबाज सैनिक की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। उनके माता-पिता सहित चार बहनों को इस बहुत बड़े दुःख से उबारने की शक्ति प्रदान करें।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ