एक्सक्लूसिव: देहरादून जिले में उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर

 



देहरादून /  आज दिनांक- 07/08/20 शुक्रवार को देहरादून जिले के 06 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिले के 06 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


स्थानांतरित होने वाले उपनिरीक्षकों में पंकज तिवारी को चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा से हटाकर चौकी प्रभारी लक्खीबाग बनाया गया है। उपनिरीक्षक शोएब अली को चौकी प्रभारी लक्खीबाग से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेंटाउन, उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा को चौकी प्रभारी मयूर विहार से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी मयूर विहार, उप निरीक्षक ओमवीर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेंटाउन से कोतवाली नगर एवं महिला उपनिरीक्षक ललिता तोमर पुलिस लाइन देहरादून से महिला हेल्पलाइन देहरादून भेजा गया है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ