एक्सक्लूसिव: केंद्रीय मंत्री निशंक के आवास/कैंप कार्यालय में चोरी। पाश इलाके की घटना को मंत्री कौशिक ने भी बताया गंभीर


रिपोर्ट- वंदना गुप्ता


हरिद्वार। जिले की पॉश कॉलोनी नन्द विहार में गत दिवस अज्ञात चोरों द्वारा भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आवास कैम्प कार्यालय पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बेखौफ चोर सुबह के समय ही आवास कैंप कार्यालय पर तोड़-फोड़ कर आवश्यक सामान चोरी कर ले गए। आवास कैंप कार्यालय पर हुई इस चोरी की घटना से हरिद्वार पुलिस के चेकिंग और गस्त के दावों की पोल खुल गई। जहां इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है तो वहीं शहरी विकास मंत्री ने इस घटना को गंभीर बताते हुए आरोपियो को ना छोड़े जाने की बात की है।


आपको बता दें कि, हरिद्वार स्थित नन्द विहार पॉश कॉलोनी है। इस कॉलोनी में कई विभागों के बड़े अधिकारी रहते है और साथ में ही लगती खन्ना नगर कॉलोनी में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का भी आवास है। यहीं पर हरिद्वार से सांसद और वर्तमान समय में भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आवास कैंप कार्यालय भी है।सुबह सवेरे इस क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना हरिद्वार पुलिस के लिए चोरों की खुली चुनौती है।


भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के हरिद्वार स्थित आवास कैंप कार्यालय पर अज्ञात चोरों द्वारा दी गई चोरी की घटना पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश का कहना है कि, मैं इस घटना से आश्चर्यचकित हूँ। जिस क्षेत्र में चोरी हुई है वह हरिद्वार का पॉश इलाका है। शहरी विकास मंत्री का आवास वहां पर है, हरिद्वार के डीएफओ का आवास भी उसी क्षेत्र में है। इस क्षेत्र में चोरी की घटना निंदनीय है। एसएसपी हरिद्वार से हमारी मांग है कि, इस मामले में जांच की जाए और पता लगाया जाए कि, यह चोरी की घटना किस तरह हुई और किन तत्वों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना का वर्कआउट किया जाए, कार्यालय में चोरों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई है और यहां पर सभी तरह का आवश्यक सामान मौजूद था जिसको चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।


इस घटना पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि, यह बड़ा गंभीर मामला है। इसमें मेरे द्वार एसएससी को निर्देशित किया जा रहा है कि, तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाए। पुलिस द्वारा कॉलोनी में लगातार चेकिंग की जाती है और सुबह के समय इस घटना का होना बड़ा गंभीर विषय है। इसमें आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा।


पॉश कॉलोनी में बेखौफ चोर। भारत सरकार में मंत्री निशंक के आवास कैम्प कार्यालय पर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए और पुलिस बाद में वहां पहुंच कर जांच में उलझ गई है। अब देखने वाली बात होगी कि, पुलिस द्वारा चोरी की इस घटना में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाता है। क्योकि अभी पुलिस इस मामले से बचने का प्रयास कर रही है और मीडिया से कुछ भीं बोलने से बच रही है।


Source:BRIGHT POST NEWS 


टिप्पणियाँ