गजब: रुड़की में ड्यूटी पर तैनात युवक पर पौड़ी में मुकदमा दर्ज


रिपोर्ट- संदीप चौधरी


रुड़की। कहावत है की कानून अंधा होता है और इसकी जीती जागती मिसाल भी तब देखने को मिली जब रूड़की में एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले युवक पर पौड़ी जिले पूर्वी मनियार स्यू राजस्व पुलिस चौकी में उस वक्त मुकदमा दर्ज कर दिया गया जिस वक्त वह रूड़की क्षेत्र में ड्यूटी पर था और अपने काम को अंजाम भी दे रहा था और इसका जीता जागता उदाहरण उस युवक के उस दिन के सीसीटीवी फुटेज है जो युवक ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अधिकारियों को भी दिखाए। पर युवक की कही भी कोई सुनवाई नही हो रही है। थक हार कर पीड़ित युवक ने मीडिया का सहारा लिया और वह इतना हताश है कि, इंसाफ ना मिलने पर आत्महत्या तक करने की बात कह बैठा है।


Source :Parvatjan 


टिप्पणियाँ