घरों में बरसात का पानी घुसने से हुआ लाखों का नुकसान, दीवार गिरने से दो कार भी हुई क्षतिग्रस्त


रिपोर्ट- वंदना गुप्ता


हरिद्वार। देर रात हुई बारिश और शहर में चल रहे विधुत लाइनों के अंडरग्राउंड के कार्यों के चलते पुराना रानीपुर मोड़ की गली के घरों में 2 से 3 फुट तक पानी भर गया। घरों में घुसे पानी को देख लोग घबरा गए। पानी आने की वजह से लोगो के फ्रिज, लैपटॉप और इन्वर्टर खराब हो गए तो वहीं मूसलाधार बारिश होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में पार्क की दीवार गिरने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि जिस वक्त दीवार गिरी आसपास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि, हमारे घर में पानी ही पानी हो गया था और तकरीबन 3 फुट पानी पूरे घर में भर गया था। पानी आने की वजह से हमारा लैपटॉप फ्रिज इनवर्टर खराब हो गया। इतना पानी आने की वजह से शॉर्ट सर्किट भी हो सकता था। लोगों का कहना है कि, तेज बारिश होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई और पानी इसलिए क्षेत्र में भर रहा है। क्योंकि विद्युत लाइनें डालने का कार्य चल रहा है। अंडर ग्राउंड इस कार्य में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है, ना ही साफ सफाई की जा रही है। अंडर ग्राउंड कार्य करने वाले गड्ढा खोद रहे हैं। मगर उसको भर नहीं रहे हैं। इस वजह से घरों में पानी भरने की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है।


मूसलाधार बारिश होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में पार्क से लगी दीवार भी भरभरा कर दीवार गिरने की वजह से वहां खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि, जिस वक्त दीवार गिरी आसपास कोई मौजूद नहीं था नहीं तो जनहानि भी हो सकती थी। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि, जिस जगह दीवार गिरी है यह औद्योगिक एरिया का पार्क है। इसकी बाउंड्री की दीवार भारी बारिश आने की वजह से नीचे गिर गई और उस वक्त पानी का बहाव बहुत तेज था, जो काफी फैक्ट्रियों में भी घुस गया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। हम प्रशासन से मांग करते हैं जो क्षेत्र के नाले हैं उसकी सफाई जल्द की जाए। क्षेत्र के तमाम नाले भरे हुए हैं और उन पर अतिक्रमण भी किया हुआ है। अगर साफ सफाई की जाएगी तो पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी।


वहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि अनिल पूरी का कहना है कि, पानी की निकासी बाधित हो जाने के कारण गली के घरों में पानी भर आया। जिसकी मंत्री मदन कौशिक से बात कर संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। लगातार कॉलोनियों के घरों में पानी आने की समस्या का हल किया जाएगा और अगर कोई भी भाग कार्य में लापरवाही करेगा तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।


हरिद्वार में इस वक्त अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन डालने के कार्य चल रहे हैं। जिसके कारण हरिद्वार के तमाम क्षेत्रों को खोदा गया है। इस वजह से बरसात आने पर सभी गड्ढों में भारी मात्रा में पानी भर जाता है और पानी का तेज बहाव होने की वजह से हरिद्वार की तमाम कॉलोनियों में घुस जाता है। इस वजह से लोगों का काफी नुकसान भी हो रहा है। इस तरफ प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है कि, जो भी विभाग लापरवाही से कार्य कर रहा है उन पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे लोगों का नुकसान ना हो सके।


Source :Bright post news 


 


टिप्पणियाँ