गोपेश्वर : अधिशासी अधिकारी की कार में गिरा बोल्डर, मौके पर हुई मौत
गोपेश्वर / पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश दुर्घटनाओं न्यौता दू रही है, उत्तराखण्ड़ के जनपद चमोली से दु:खद खबर सामने आ रही है। जहां पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी अपने घर गोपेश्वर से पोखरी जा रहे थे। बताया गया कि पोखरी से करीब बीस किमी. पहले एक जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त थी और पहाड़ी से बोल्डर आ रहे थे। यह कार में बैठे तीन अन्य लोग कार से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए, लेकिन नंदराम तिवारी को भागने का मौका नहीं मिल सका और बड़ा बोल्डर उनकी गाड़ी पर गिर गया। इस हादसे में नगर पंचायत अध्यक्ष नंदराम तिवारी की मौत हो गई।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ