गुरु सिंह सभा,आढ़त बाजार,देहरादून की याचिका खारिज-उच्च न्यायालय
देहरादून: गुरु सिंह सभा ,आढ़त बाजार, देहरादून की याचिका माननीय उच्च न्यायालय ने की खारिज l रजिस्ट्रार का आदेश बहाल माननीय उच्च न्यायालय ने गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून की याचिका को अपरिपक्व कहते हुए निरस्त किया व रजिस्टार सोसायटी रजिस्ट्रेशन के आदेश जिसमें गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी के वर्ष 2017 में कराए गए चुनाव की वैधता वोटर लिस्ट में पात्र सदस्यों का नाम नए जोड़े जाने आदि के संबंध में गुरदीप सहोता के प्रत्यावेदन के आधार पर धारा 25 (a) सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत जांच हेतु एसडीएम देहरादून को निर्देशित किया गया था l जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा है l इसके फल स्वरुप वर्ष 2017 के चुनाव के आधार पर गठित प्रबंधक कमेटी की वैधता पर भी प्रश्नचिन्ह लग सकता है l
Source :Agency news
टिप्पणियाँ