हैवानियत : चार युवकों ने घर में घुसकर युवती को नशीला पदार्थ सुंघाया, किया दुष्कर्म ..गिरफ्तार
उधम सिंह नगर / काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में घर में घुसकर नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय भेज दिया है.
मामला आईटीआई थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का है जहां पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक ने अन्य तीन लोगों की मदद से युवती के घर में घुसकर उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ गलत काम को अंजाम दिया. एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई थी.
जिसमें पीड़ित पक्ष के घर में सामान बिखरा हुआ था इसलिए पुलिस को प्रथम सूचना चोरी की ही प्राप्त हुई थी. पुलिस के द्वारा बाद में एकत्र साक्ष्यों के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है.
जिसके बाद मामले में पोक्सो एक्ट सहित धारा 457 / 380 / 328 अभियोग पंजीकृत कर मामले में जांच चल रही है और आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। प्रथम दृष्टया मामले में संलिप्त चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
बयान : राजेश भट्ट …………… एएसपी, काशीपुर
Source :GKM news
टिप्पणियाँ