हैवानियत-शर्मनाक: मासूम से रेप कर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला



एसपी: बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई, रासुका लगेगी* 👆


लखनऊ/लखीमपुर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं, हापुड़ में पिछले दिनों एक बच्ची के साथ हुई दरिंदगी अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि लखीमपुर-खीरी जिले से बालिका के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। हापुड़ में दरिंदगी की शिकार मासूम का मेरठ में अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लखीमपुर-खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में 13 वर्षीय लड़की के साथ दरिंदगी के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई। हैवानों ने इस लड़की के साथ ना सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उन्होने उसकी आंखे फोड़ दी और जुबान तक काट ली ! इसके बाद उसके गले में दुपट्टे का फंदा डालकर गन्ने के खेत में घसीटा गया।


एसपी लखीमपुर सत्येन्द्र कुमार का घटना पर कहना है कि बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है, आंख फोड़े जाने व जीभ काटे जाने की बात को असत्य बताते हुए कहा उन्होने कहा कि अक्सर गला दबाते जाने वाले मामले में जीभ दांतों के बीच फंसे जाती है यही इस मामले में हुआ है। उन्होने कहा कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और उन पर रासुका लगाने की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती, पूर्व मुख्यमंत्री सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, एमएलसी आनंद भदौरिया एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आदि ने बालिका की नृशंस तरीके से हत्या किए जाने की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देती है पर यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।



 






 


Y


 


 



जहां लखीमपुर-खीरी पुलिस बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने की बात से इंकार कर रही है, वहीं मौके पर पहुंचे मीडिया के लोगों से बच्ची के पिता ने कहा कि बेटी की आंखें फोड़ दी गई तथा उसकी जीभ काटी हुई थी। उ. प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं न्यूज चैनल “भारत समाचार” के चीफ एडिटर बृजेश मिश्रा ने भी ट्वीट कर दरिंदगी का शिकार बालिका की आंख फोड़े जाने, जीभ काटे जाने को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि राक्षक्षों से भी ज्यादा बर्बरता, हम बेटियों को सुरक्षित समाज देने में नाकाम है।


बताते चलें कि राजधानी लखनऊ से करीब 130 किमी दूर नेपाल से सटे पकरिया गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता के पिता के अनुसार उसकी बेटी शुक्रवार दोपहर से लापता थी और जब उसकी तलाश की गई तो गन्ने के खेत में उसकी लाश मिली। पिता ने बताया कि जब हमने बेटी को देखा तो उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और जीभ काट दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संतोष यादव और संजय गौतम पर बच्ची के साथ रेप और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया तथा उन पर एनएसए के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ