हल्द्वानी- CM पर इंदिरा का दो टूक, गैरसैण से चुनाव लड़े तो हार जाएंगे CM, रईस है इसलिए खरीदी है जमीन
हल्द्वानी / नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के जीरो टॉलरेंस के बयान पर दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है की बीजेपी के विधायक ही नही बल्कि मंत्री भी दबी आवाज़ में यह स्वीकर कर रहे हैं की प्रदेश में जीरो टोलरेंस नाम की कोई चीज नही है, इंदिरा हृदयेश ने साफ़ कहा की पूरन सिंह फर्त्याल का जीरो टॉलरेंस के खिलाफ बयान बीजेपी के अंदर विद्रोह की आवाज है।
द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे आरोपों के मामले पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ज्यादा नही बोली लेकिन इतना जरूर कहा की बीजेपी ने भी यह कह दिया की विधायक अगर दोषी पाए गये तो कार्यवाही होगी,
टिप्पणियाँ