हल्द्वानी से आये थे घूमने चार दोस्त एक डूबा, आज निकाला गया युवक का शव, सभी युवक मूकबधिर होने के कारण नहीं दे पाए पुलिस को जानकारी.


हल्द्वानी नैनताल / नैनीताल के मुक्तेश्वर के भालूगढ़ वॉटरफॉल में हल्द्वानी से घूमने आया युवक डूब गया. कल अंधेरा होने के कारण डूबे युवक का पता नहीं चल पाया डूबे युवक के चार दोस्त को पुलिस अपने साथ ले गई आज सुबह के समय डूबे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम द्वारा वाटरफॉल से निकाला गया.


वही हल्द्वानी से कल पांच युवक पिकनिक मनाने के लिए धारी ब्लॉक के भालूगाड़ वॉटरफॉल में आए थे जहां पांच युवक वाटरफॉल में नहाने लगे लेकिन 25 वर्षीय विजय हनवाल नहाते वक्त वाटरफॉल में डूब गया यह सभी युवक मूकबधिर होने के कारण पुलिस को जानकारी नहीं दे पाए.


Source :GKMNews


टिप्पणियाँ