हंस फाउंडेशन का पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग


रिपोर्ट-मनोज नौडियाल


कोटद्वार। थाना थलीसैण में माता मंगला एंव भोले महाराज की हंस फाउंडेशन संस्था द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिये थाना थलीसैण को कोविड किटें उपलब्ध करायी गयी है। इस मौके पर थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल द्वारा आदरणीय माता मंगला एंव भोले महाराज का थाना थलीसैण परिवार की ओर से सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।


इस से पूर्व भी हंस फाउंडेशन द्वारा जनपद के अन्य थानों को भी कोविड -19 किटें उपलब्ध करायी है। वैश्विक महामारी कोविड -19 से लड़ने में हंस फाउंडेशन का पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का कार्य अतुलनीय एंव सराहनीय है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने भी हंस फाउंडेशन के कार्यो की सराहना की है।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ