हरिद्वार का रेल्वेरोड बनता जा रहा है रेडलाइट एरिया। मुनाफे के चक्कर में आसपास के होटल दे रहे गंदे धंधे को बढ़ावा
रिपोर्ट- कुमार दुष्यंत
हरिद्वार। रेलवे रोड़ के आस-पास का क्षेत्र रेडलाइट एरिया बनता जा रहा है। यहां आस-पास के क्षेत्रों से देह बेचने वाली महिलाएं सुबह आकर ही डेरा जमा लेती हैं। आस-पास के होटल यहां इस काम को बढ़ावा दे रहे हैं। एक वक्त धर्मनगरी में आकर लोग व्यसन त्यागने का संकल्प लिया करते थे। लेकिन आजकल लोग मौजमस्ती के लिए भी हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। मौजमस्ती के लिए बढ़ती मांग के कारण देहव्यापार के घिनौने धंधे ने भी धर्मनगरी में पांव पसार लिए हैं।
Source :Parvatjan
टिप्पणियाँ