हरिद्वार के दो विधायको सहित इन 4 विधायकों की सोमवार को पेशी
देहरादून / सोमवार को बीजेपी के चार विधायको को प्रदेश कार्यलय में हजारी देनी होगी।
इन चार विधायको में दो हरिद्वार जिले के विधायक भी शामिल है। इसमे द्वारहाट के विधायक महेश नेगी भी शामिल है।
आपको बता दे कि इन पर एक युवती द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था।
हरिद्वार जिले झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, खानपुर के कुंवर प्रणव चैंपियन,
द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ओर लोहाघाट से पूरन सिंह फर्त्याल रखेंगे अपना पक्ष
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि इन चारों विधायको को सोमवार को आना है । इन पर लग रहे आरोपों और इसी तरह के मामलों को लेकर उनका पक्ष जाना जाएगा।
Source :Agency news
टिप्पणियाँ