हरिद्वार की चौथी सॉर्ट फिल्म ‘पछतावा’ हुई रिलीज , पहली बार किसी अधिकारी ने निभाई सूत्रधार की भूमिका
हरिद्वार / वरिष्ठ समाज सेवी और फ़िल्म निर्माता परमानंद पोपली द्वारा एक शॉट फ़िल्म पछतावा रिलीज की गई। जिसे आप सभी यूट्यूब पर देख सकते है। यह फिल्म हरिद्वार की सर जमी पर बनी तीसरी सॉर्ट फिल्म है। इस फिल्म की खासियत है कि पहली किसी अधिकारी द्वारा इस फिल्म में सूत्रधार की भूमिका निभाई गई है। बजुर्गों पर बनी यह फ़िल्म कोरोना काल में घर के बजुर्गो की दशा को दर्शाती है।युवा वर्ग अपने घरों में बजुर्गो का ख्याल अच्छे से नहीँ रख पा रहे है।इस समय बजुर्गो को अपने बच्चों के प्यार की अत्याधिक आवश्यकता है।
अगर बच्चे इस समय अपने बजुर्गो का ध्यान नही रखेंगे तो एक दिन उन्हें पछताना पड़ेगा।और बाद में उनके हाथ आएगा पछ्तावा।ये ही संदेश देती है ये शॉट फ़िल्म।इसकी रिलीज के समय समाज सेवी विशाल गर्ग, फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर परमानंद पोपली और राहुल सैनी, केशव जोशी ,रंजना चतुर्वेदी तथा फ़िल्म में अभिनय करने वालों में धीरज छाबड़ा ,दीपांकर मल्होत्रा,हेमंत, वैशाली बत्रा और अयान बत्राआदि उपस्थित थे। फ़िल्म में अपर मेला अधिकारी कुम्भ 2021 हरबीर सिंह ने महत्वपूर्ण संदेश दिया है।इसके अलावा मुख्य रूप से उपस्थित रवि पाहवा ,गीता पोपली, मेघा पोपली ,ठाकुर विक्रम सिंह, मनीष बत्रा आदि थे। आप इस फिल्म को यहाँ भी निचे देख सकते है।
Source : live hindustan
टिप्पणियाँ