हरिद्वार कुम्भ : मुख्यमंत्री ने 15 दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
देहरादून / अगले साल 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले का आयोजन तय समय पर होगा. कुम्भ आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की शनिवार को देहरादून में सचिवालय में बैठक हुई.
बैठक में अगले साल होने वाले कुम्भ मेले की समय सीमा और आयोजन पर बातचीत हुई. बैठक में श्री पंचदशनाम जूना भैरव अखाड़ा के तत्वावधान में हरिद्वार से निकाली जाने वाली छड़ी यात्रा को भी अनुमति दी गई. इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि कोरोना वायरस देखते हुए छड़ी यात्रा प्रतीकात्मक रूप में निकलेगी और जिसमे संतों की संख्या को सीमित रखा जायगा
Source :Agency news
टिप्पणियाँ