हरिद्वार: लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त कार्यलय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी, रेडी पटरी, लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन, लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में नगर निगम प्रशासन से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर तुलसी चौक से नगर निगम आयुक्त कार्यलय तक कमर में साइकल टायर डाल कर पैदल मार्च निकालकर नगर आयुक्त के कार्यलय का घेराव किया। लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन कर नगर आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी को संयुक्त रूप से सौंपा।
लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि, हमने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। हमारी पहली मांग है कि, नगर निगम के चुनाव होने के बाद इतने कम वक्त में छह नगर आयुक्त बदले जा चुके हैं। हमारी मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से मांग है कि, स्थाई रूप से नगर निगम में नगर आयुक्त नियुक्त किया जाए। इसे रेडी पटरी लघु व्यापारियों की समस्या को दूर किया जा सकता है। हमारी दूसरी मांग है प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित करने के लिए जन जागरण अभियान के साथ 4 सेक्टरो में विभाजित कर कैम्प लगाए जाए। जैसे छोटे व्यापारी आत्मनिर्भर हो और जो इनको सहायता राशि मिलनी है। वह मिल सके वहीं हमारी तीसरी मांग है कि, पूर्व के प्रस्तावित व पारित तीन वेंडिंग जोन को दो सप्ताह के अंदर स्थापन करने की कार्रवाई की जाए। क्योंकि ऋषिकेश देहरादून और हल्द्वानी में वेंडिंग जोन बन चुके हैं। अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम आंदोलन की राह पर हो।
अपर नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी का कहना है कि, फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में मुझे 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है। हमारे द्वारा जन बैठक कर इन लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा। हमारी पिछली 6 तारीख को हुई बैठक में इनकी मांगों को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया था, अब जल्दी इनकी मांगों का संज्ञान लिया जाएगा।
फुटपाथ कारोबारी रेडी पटरी लघु व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में केंद्र और राज्य सरकार की लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ को लेकर जल्द ही फेरी समिति की बैठक आयोजित किये जाने की मांग भी की।
टिप्पणियाँ