इंस्टीट्यूशन क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने पर मुकदमा दर्ज
प्रेमनगर / प्रेमनगर क्षेत्र में इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन सेंटर अरावली हॉस्टल, पौधा, प्रेमनगर में दिल्ली से 35 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया गया था। इस संबंध में नोडल ऑफिसर डॉ रमेश सिंह चौहान द्वारा थाना हाजा पर लिखित सूचना दी गई। क्वॉरेंटाइन किए गए 35 व्यक्तियों में से दो व्यक्ति इंतजार
और रवि कुमार क्वॉरेंटाइन सेंटर से बुुधवार की रात में बिना सूचना दिए कहीं भाग गया है। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 141/ 2020 धारा 269,270,188 भादवि व 51आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत करते हुए।इन दोंनो की तलाश के लिए तत्काल पुलिस टीम मय सुरक्षात्मक उपकरण के रवाना की गई। जिसके द्वारा उपरोक्त इंतजार पुत्र शहजाद उम्र 18 वर्ष निवासी- मोहल्ला कोहला बस्ती निकट मंगलौर चौकी, थाना जिला हारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी निरंजनपुर सब्जी मंडी देहरादून
को सब्जी मंडी निरंजनपुर से तथा रवि कुमार पुत्र जसवंत उम्र 20 वर्ष निवासी करनाल बाईपास श्रद्धानंद कॉलोनी थाना भलस्वा डेरी, मंगल बाजार रोड, दिल्ली हाल निवासी- राज उर्फ राजेश निवासी-आईटी पार्क राजेश्वरनगर, फेस 01, देहरादून को राजेश्वर नगर आईटी पार्क से विधिवत हिरासत में लेकर पुनः चिकित्सकों की सुपुर्दगी में देकर क्वॉरेंटाइन सेंटर छुड़वाया गया है।
टिप्पणियाँ